Movie prime

आंतरी खुर्द में शिक्षा विभाग की चेतावानी, बच्चों को नाव से स्कूल मत भेजें

 

Neemuch News: आंतरी खुर्द गांव में बच्चों को नाव से नदी पार कर स्कूल भेजने की स्थिति पर शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों की टीम सोमवार को गांव पहुंची और अभिभावकों के साथ बैठक बुलाई। बैठक में डीईओ ने साफ कहा कि पढ़ाई महत्वपूर्ण है, लेकिन बच्चों की जान उससे भी ज्यादा कीमती है। नाव से नदी पार कर बच्चों को स्कूल भेजने का जोखिम न लें।

बैठक में ग्रामीणों ने अपनी मजबूरी जताई। उन्होंने बताया कि नजदीकी स्कूल आंतरी बुजुर्ग में है, जबकि झारड़ा स्कूल काफी दूर है। कई बार बुजुर्ग ही बच्चों को नाव से नदी पार कराते हैं। अधिकारियों ने अभिभावकों को समझाया कि बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल भेजना जरूरी है और इसके विकल्प उपलब्ध हैं।

अधिकारियों की समझाइश के बाद अभिभावकों ने भरोसा दिया कि वे अगले सत्र से बच्चों को सुरक्षित सरकारी स्कूलों में भेजने का प्रयास करेंगे। गांव में पहली से आठवीं तक स्कूल चल रहे हैं और पिछले साल 27 बच्चों ने आठवीं पास की थी, जिनमें अधिकांश ने आंतरी बुजुर्ग स्कूल में प्रवेश लिया।

इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि बच्चों की शिक्षा जारी रहे और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। विभाग ने गांव में सुरक्षा और पढ़ाई दोनों पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया।