Movie prime

डेंगू के मरीज मिले, मलेरिया अब तक शून्य

 

Neemuch News: मौसमी बीमारियों ने धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में अब तक तीन डेंगू पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि सितंबर के आखिर तक इनकी संख्या और बढ़ सकती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी है।

इधर सिविल अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 450 से ज्यादा मरीज पहुँच रहे हैं। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। अस्पताल की लैब में रोज करीब 150 से अधिक जांचें की जा रही हैं। सितंबर के पहले दस दिनों में ही लगभग एक हजार मरीजों की 6 हजार से ज्यादा जांचें हो चुकी हैं। राहत की बात यह है कि अब तक मलेरिया का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है।

सरकारी अस्पताल में जांच के दौरान एक कुकड़ेश्वर और एक मनासा की महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं मनासा नगर का 17 वर्षीय किशोर भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया। हालांकि तीनों मरीज अब स्वस्थ हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा लोग निजी लैबों में भी जांच करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि निजी लैबों और चिकित्सकों से रोजाना आंकड़े लिए जाएँ तो वास्तविक स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी और नियंत्रण आसान होगा।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर मरीज अस्पताल जाकर जांच करवाएँ।

अस्पतालों में बढ़ती भीड़

मौसम बदलने के कारण सर्दी-खांसी और बुखार के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से ओपीडी में रोजाना भीड़ देखी जा रही है।

डॉक्टरों की सलाह

विशेषज्ञों ने कहा कि घर में साफ-सफाई रखें और पानी कहीं भी इकट्ठा न होने दें। कूलर, टायर या बर्तनों में जमा पानी को खाली करें। हल्की सर्दी या बुखार को भी नजरअंदाज न करें। पास के अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएँ और यदि तेज बुखार, बदन दर्द या हाथ-पाँव में दर्द हो तो तुरंत जांच कराएँ। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने से बचें।

ढाई महीने में 42 हजार जांचें

सिविल अस्पताल की लैब में जुलाई से लेकर 10 सितंबर तक करीब 42 हजार जांचें हो चुकी हैं। इन जांचों में अब तक केवल तीन डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। रोजाना औसतन 150 से ज्यादा जांचें की जा रही हैं। अच्छी बात यह है कि ढाई महीने में मलेरिया का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।