Movie prime

बिजली कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन और सुरक्षा की मांग

 

Neemuch News: नीमच जिले में बिजली वितरण कंपनी के आउटसोर्स, ठेका, दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों ने अपने वेतन और अन्य सुविधाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन का भुगतान, बोनस, ओवरटाइम भत्ता और अर्जित, आकस्मिक, त्योहारी व चिकित्सा अवकाश शामिल हैं।

कर्मचारियों ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी का न्यूनतम मासिक वेतन 26 हजार रुपए होना चाहिए। कंपनी में आने वाली नई भर्तियों के लिए उन्होंने वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 100 प्रतिशत सीधी भर्ती देने की मांग की। इसके अलावा, कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर मृतक कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपए और स्थायी विकलांगता की स्थिति में 25 लाख रुपए की सहायता देने तथा कानूनी रूप से सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की भी मांग की गई।

ज्ञापन का वाचन करते हुए यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित आउटसोर्स कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए। कर्मचारियों ने पहले अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन दिया और इसके बाद वाहन रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर नीमच, रामपुरा, मनासा, डीकन, सिंगोली, जीरन और जावद सहित विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित समय पर वेतन, सामाजिक सुरक्षा और उचित सुविधा मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

कर्मचारी यूनियन का कहना है कि प्रशासन को कर्मचारियों के हित में जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे और वे बिना चिंता के काम कर सकें।