सोयाबीन की बुवाई में गिरावट, मक्का और मूंगफली की खेती बढ़ी
Neemuch News: नीमच जिले में किसानों का रुझान अब सोयाबीन से हटकर मक्का और मूंगफली की तरफ बढ़ गया है। पिछले 4 साल में सोयाबीन का रकबा 27% घटकर 1,13,220 हेक्टेयर रह गया है, जबकि मक्का और मूंगफली की खेती दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है। मक्का का रकबा 13,800 से बढ़कर 29,350 हेक्टेयर और मूंगफली का 5,890 से बढ़कर 23,800 हेक्टेयर हो गया है।
इस बदलाव की बड़ी वजह मंडी में सोयाबीन के भाव कम मिलना और बारिश व कीट प्रकोप से फसल खराब होना है। वहीं जिले में दो एथेनॉल फैक्ट्री खुलने से मक्का की मांग बढ़ी है। मूंगफली के भाव भी स्थिर हैं और अच्छी आमदनी मिल रही है।
जिले में खरीफ सीजन की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है। 170800 हेक्टेयर प्रस्तावित रकबे में से अब तक 168465 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, जो 98.63% है। किसानों का कहना है कि वे अब नफा-नुकसान को समझकर फसल चुन रहे हैं।कृषि विभाग ने पहले सोयाबीन का रकबा 1.28 लाख हेक्टेयर प्रस्तावित किया था, लेकिन बुवाई केवल 1.13 लाख हेक्टेयर में ही हुई। इससे साफ है कि किसान अब ऐसी फसलें चुन रहे हैं जिनमें भाव और मौसम दोनों की स्थिति बेहतर हो।
गांवों में अब निंदाई-गुड़ाई चल रही है और कई जगह फसल एक महीने की हो चुकी है। किसानों को उम्मीद है कि इस बार बेहतर फसल और भाव दोनों मिलेंगे।