Movie prime

लगातार मूसलधार बारिश से जनजीवन ठप, नदियाँ-नाले उफान पर, सड़कें और गांवों का संपर्क टूटा

 

Neemuch News: जिले में गुरुवार को सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। अलसुबह शुरू हुई बरसात देर सुबह तक चलती रही और दोपहर बाद फिर तेज वर्षा हुई, जो शाम तक रुक-रुक कर जारी रही। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए और कई मार्गों पर आवागमन थम गया। नीमच से मालखेड़ा होते हुए सिंगोली जाने वाला रास्ता, रतनगढ़ से जाट मार्ग और ग्रामीण अंचल के छह से अधिक छोटे-बड़े रास्ते बंद हो गए।

सांडा माताजी के पास गुंजाली नदी पर एक शासकीय वाहन बहाव में फंस गया। वाहन में चिकित्सक दल मौजूद था। स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और पानी घटने पर वाहन को बाहर लाया गया। जाट क्षेत्र के घाटी गांव में भी लोग फंस गए थे, जिन्हें ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।

वर्षा के आँकड़े

अब तक जिले में हुई बारिश (मिलीमीटर में):

नीमच – 982.5

जावद – 1053

मनासा – 910

सिंगोली – 1300

कुल औसत – 1061

पुल और मार्ग बंद

मालखेड़ा की पुलिया पर नाले का पानी पाँच फीट ऊपर तक बहने लगा। छह घंटे तक मार्ग बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी तरह जाट–विजयपुर मार्ग भी गोल डूंगरी की रपट पर पानी आने से बंद रहा।

श्रीपुरा पंचायत क्षेत्र में तालाब का पानी बाहर निकलकर घाटी गांव तक पहुंच गया, जिससे कई दिन पहले जैसी स्थिति दोबारा बन गई। गांव के अंदर और बाहर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला।

20 साल बाद इतनी बारिश

ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भारी वर्षा उन्होंने पिछले दो दशकों में नहीं देखी। गुरुवार को नदी का पानी गांव की सराय तक पहुंच गया। कई घरों और खेतों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने अगले दो-तीन दिन और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।