Movie prime

खेल मैदान पर मवेशियों का कब्जा, खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी

 

Neemuch News: स्थानीय विद्यालय का खेल मैदान छात्रों और युवाओं के अभ्यास का मुख्य केंद्र है, लेकिन इन दिनों यहां खेल से ज्यादा मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिलता है। मैदान में दिनभर गाय-भैंसों का आना-जाना बना रहता है, जिससे चारों ओर गंदगी फैल गई है। खिलाड़ियों का कहना है कि इस स्थिति में दौड़ना और खेलना जोखिमभरा है, क्योंकि फिसलने और चोट लगने की आशंका लगातार बनी रहती है।

छात्रों और प्रशिक्षकों ने कई बार संबंधित जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। मैदान में रोज सैकड़ों बच्चे और युवा अभ्यास करने आते हैं, जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करते हैं। मगर गंदगी और बदबू के कारण उनकी एकाग्रता और मेहनत दोनों पर असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मवेशियों को समय पर हटाकर मैदान को साफ नहीं कराया गया तो खेल गतिविधियां पूरी तरह ठप हो सकती हैं। खिलाड़ियों की प्रतिभा और स्वास्थ्य दोनों पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मवेशियों को मैदान से हटाकर गौशाला भेजने और साफ-सफाई कराने की कार्यवाही जल्द की जाएगी।