मनासा-जावद सांदीपनि स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, 50 छात्रों ने निकलवाई टीसी
Neemuch News: सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ों खर्च कर सीएम राइज (सांदीपनि) स्कूल खोले और 5 किमी दायरे के प्राइमरी स्कूलों को इनमें मर्ज कर दिया, लेकिन शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नीमच में स्थिति ठीक है, पर मनासा और जावद में स्टाफ की कमी गंभीर है।
मनासा सीएम राइज स्कूल में 1 से 12वीं तक 1290 विद्यार्थी हैं, जबकि 68 शिक्षकों की जरूरत में केवल 30 पदस्थ हैं। प्राइमरी सेक्शन में 337 बच्चों पर सिर्फ 5 शिक्षक हैं और 11वीं-12वीं में गणित पढ़ाने वाला कोई शिक्षक नहीं है। इसी कारण अब तक 50 बच्चों ने टीसी निकलवा ली। प्राचार्य बीएल बसेर ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई।
जावद सांदीपनि स्कूल में 1039 विद्यार्थी हैं, 58 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन केवल 28 पदस्थ हैं। नीमच में 830 छात्रों के लिए 45 पदों में 5 रिक्त हैं। तीनों स्कूलों के प्राचार्य ने कई बार विभाग को स्थिति से अवगत कराया है।
गणित शिक्षक न होने से 11वीं और 12वीं के बच्चों की पढ़ाई और परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। पालक दिनेश भोई ने कहा कि विभाग चाहे तो उत्कृष्ट या कन्याशाला स्कूल से गणित शिक्षक भेज सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अन्य स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी लेकर उन्हें अटैच किया जाएगा। सांडिया के 3 बच्चों को भी सांदीपनि स्कूल में मर्ज कर शिक्षकों को वहां से भेजा जाएगा। कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है और अच्छी शिक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।