गांधी मार्ग से नगर परिषद तक अधूरे डिवाइडर से बढ़ रही दुर्घटनाएं, छह महीने से अटका काम
Neemuch News: शहर में गांधी मार्ग और नगर परिषद के बीच बनाया जा रहा डिवाइडर पिछले छह महीने से अधूरा पड़ा है। इस कारण रोजाना वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अधूरे निर्माण के कारण कई बार वाहन उसमें फंस जाते हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं।
गांधी चौराहे से नगर परिषद तक की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराया जा रहा है। सड़क का काम तो किसी तरह पूरा कर दिया गया, लेकिन डिवाइडर का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। गुरुवार रात को नीमच की ओर से आ रही एक कार इस अधूरे डिवाइडर में फंस गई। कार के दो पहिए नीचे उतर गए, लेकिन चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को नियंत्रण में रखा और बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। आसपास मौजूद लोगों ने मिलकर करीब एक घंटे की मेहनत से कार को बाहर निकाला। हालांकि वाहन को काफी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस जगह लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे रात में खतरा और बढ़ जाता है। बीते छह महीनों में कई बार कार, जीप, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक जैसे वाहन यहां फंस चुके हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और हादसे होते हैं।
इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी जानकारी मिली है, जल्द निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।