Neemuch News: बघाना रेलवे फाटक पर त्रिभुज आकार के रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेन हो गई है। स्टेशन-मंडी रोड की तरफ वाली भुजा के लिए मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण इसी सप्ताह शुरू होना है। इसे लेकर मार्ग के दोनों तरफ से नगरपालिका व सेतु निगम के अधिकारियों की समझाइश के बाद दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। सोमवार को अधिकतर दुकानदारों ने दुकानों के आगे लगे शेड हटाने के साथ अन्य अतिक्रमण भी हटाया। फिर भी कुछ दुकानदारों द्वारा सामान हटाने में ठिलाई बरती जा रही है। इससे सर्विस लेन निर्माण प्रभावित हो सकता है।
शहर में बघाना और नीमच छावनी क्षेत्र को जोड़ने सालों पुरानी मांग बघाना रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रारंभिक ड्राइंग डिजाइन के बाद अपडेट ड्राइंग डिजाइन
 भी तैयार हो चुकी है। अधिकारियों द्वारा रेलवे क्षेत्र में होने वाले निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया था। तीन भुजाओं में से एक भुजा बघाना की तरफ स्थित रेलवे कॉलोनी की तरफ निकलना है। इसको लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि निरीक्षण के दौरान जीआरपी थाने व प्लेटफॉर्म नंबर-4 के बीच से रेलवे कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग की तरफ दी जाने वाली ब्रिज की एक भुजा को लेकर सहमति नहीं बनी थी। रेलवे अधिकारियों ने इसे बाद में तय करने की बात कही थी। इसके बाद बघाना क्षेत्र के मुख्य बघाना सादड़ी मार्ग की तरफ और मंडी रोड की तरफ उतरने वाली भुजा को लेकर भी सेतु निगम द्वारा स्थिति स्पष्ट कर दी थी। ऐसे में पहले चरण में इन दो भुजाओं के निर्माण पर कार्य होना है। इसमें भी पहले स्टेशन-मंडी रोड की भुजा पर काम होना है। इसे लेकर ठेकेदार ने तैयारियां कर ली हैं और मंडी रोड की तरफ सर्विस लेन निर्माण किया जाना है।
मार्ग 60 फीट चौड़ा होने के बाद भी अतिक्रमण के कारण अक्सर बनती थी जाम की स्थिति
रेलवे फाटक से कृषि मंडी के गेट नंबर-2 सड़क के दोनों तरफ 5 से 10 फीट आगे तक अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। यह मार्ग करीब 60 फीट चौड़ा होने के बाद भी अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए सड़क के दोनों तरफ से सर्विस लेन निर्माण जरूरी है। जिसे लेकर सेतु निगम के अधिकारी कलेक्टर व नपा सीएमओ से मिले थे और मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के लिए चर्चा की थी। जिसके बाद तीन-चार दिन पहले ही नपा व सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सर्विस लेन के लिए चिन्हित जगह पर मार्किंग के साथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाइश दी थी। रविवार से दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया जो सोमवार को भी जारी राहा। रेलवे फाटक से लगे कुछ दुकानदारों के साथ बीच-बीच के तीन-चार दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाया है। नपा अधिकारियों का कहना है कि सर्विसलेन निर्माण के दौरान जो भी बाधाएं आएंगी, उसे हटाया जाएगा। यदि कोई अतिक्रमण नहीं हटाता है तो सख्ती से हटवाएंगे।
सोमवार को मंडी रोड पर लगा जाम
मंडी गेट नंबर-2 व बघाना रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग तिराह्य से लेकर चौकना बालाजी मंदिर की तरफ बड़ी पुलिया तक अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही दुकानों के सामने ही हल्के से लेकर भारी लोडिंग वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं। जिससे मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है। मंडी परिसर में वाहनों के आवागमन के साथ स्टेशन व चौकना बालाजी मंदिर रोड के साथ बघाना रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग की तरफ से आवागमन करने वाले भी इसी तिराहे से निकलते हैं। उस पर दुकानों के आगे अतिक्रमण होने से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। सोमवार को भी सुबह से लेकर शाम तक यह स्थिति बनी रही।

                                                
