नीमच स्टेशन पर बनेगा 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज, लगेंगी लिफ्ट और एस्केलेटर
Neemuch News: नीमच रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 6 मीटर चौड़ा और करीब 100 मीटर लंबा नया फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह कार्य "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत हो रहा है। ब्रिज प्लेटफॉर्म 1 से 2-3 और 4 (मालगोदाम) तक सीधा जोड़ेगा। इसके दोनों सिरों पर बाहर निकलने की व्यवस्था होगी, जिससे यात्री मुख्य स्टेशन या बघाना की ओर से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।
ब्रिज पर एक लिफ्ट और एक एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वर्तमान में स्टेशन पर केवल मुख्य प्रवेश द्वार से ही प्लेटफॉर्म तक पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। नया ब्रिज बनने के बाद किसी भी प्लेटफॉर्म से बाहर निकलना आसान होगा।फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। पहले इसे 12 मीटर चौड़ा बनाने की योजना थी, लेकिन अब 6 मीटर में संशोधन किया गया है। प्लेटफॉर्म 1 पर रिजर्वेशन काउंटर के पास से शुरू होकर यह ब्रिज सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ेगा।
डिज़ाइन को अंतिम स्वीकृति मिलनी बाकी है, लेकिन निर्माण की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। यह ब्रिज नीमच स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करेगा और यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएगा।