Movie prime

पिकअप वाहन से 550 किलो डोडा चूरा बरामद, तीन आरोपी हिरासत में

 

Neemuch News: नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में हर्कियाखाल चौकी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सहायत केंद्र हर्कियाखाल के सामने चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी में 22 कट्टों में भरा कुल 550 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ।

इस कार्रवाई में एक पिकअप चालक और बिना नंबर की बाइक से पायलेटिंग कर रहे दो लोगों को भी पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास, दिलीप और अजय सिंह के रूप में हुई है, जो जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने सभी तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह ड्रग्स किस उद्देश्य के लिए लाया जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के वाहन चेकिंग अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि अवैध नशीली दवाओं की तस्करी को रोका जा सके और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।