Neemuch News,: नीमच जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों को अशासकीय स्कूलों में प्रवेश देने प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और 23 मई तक सत्यापन होगा। दूसरी तरफ 3 साल में आईटीई के तहत आवंटित सीटों की संख्या 63 प्रतिशत कम हो गई हैं। इस बार 1155 सीटें ही आवंटित हुई। 2023-24 में 3122 और 2024-25 में 1401 सीटें आवंटित की गई थीं। पिछले साल 390 अशासकीय स्कूल थे जो इस बार 243 ही रह गए हैं।
अशासकीय स्कूलों में आरटीई के तहत 7 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पिछले सत्र में फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होकर 5 अप्रैल तक पूर्ण हो गई थी। पहले चरण में 915 बच्चों को प्रवेश दिया था लेकिन दूसरे चरण की प्रक्रिया अशासकीय स्कूलों के कोर्ट में जाने से रुक गई थी। थी। इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। राज्य शिक्षा केंद्र ने 5 मई को ऑनलाइन स्कूलों की सूची व सीटों की संख्या जारी की लेकिन पोर्टल पर यह 6 मई को दिखाई दी।
प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि-सुधार का कार्य 7 से 21 मई तक चलेगा।
आवेदन के बाद सत्यापन का कार्य शासकीय जनशिक्षा केंद्रों पर 7 से 23 मई तक होगा।
रेंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा 29 मई तक सूचना देंगे।
आवंटन के बाद अशासकीय स्कूल में प्रवेश के लिए उपस्थिति और स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग का कार्य 2 से 10 जून तक किया जाएगा।
प्रक्रिया हुई शुरू
मीनाक्षी जोशी, एपीसी मोबीलाइजेशन, जिला शिक्षा केंद्र नीमच ने बताया कि नवीन सत्र-2025-26 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। है। अभिभावक अपने वार्ड के स्कूल की सूची ऑनलाइन देखकर आवेदन कर सकते हैं


