Movie prime

Mandsaur News: योग से न सिर्फ शरीर फिट रहता है,दिमाग भी रहता है प्रेरित 

 

Mandsaur News: ग्रीष्मकालीन योग प्रशिक्षण शिविर के 12वें दिन दलौदा के नवागत थाना प्रभारी मनोज गर्ग बच्चों के बीच पहुंचे। शिविर का आयोजन खेल व युवा कल्याण विभाग और मंदसौर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी योग प्रशिक्षक महेश कुमावत और खेल विभाग की ब्लॉक समन्वयक प्रियंका प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत किया।

थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ योगासन किए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए फिटनेस जरूरी है। रोज योग और प्राणायाम करें। इंटरनेट का कम उपयोग करें, खुद को ज्यादा सक्रिय रखें। योग से स्किल डेवलप होता है। इंटरनेट पर कुछ नया खोजने से बेहतर है कि खुद कुछ नया बनाएं और समाज को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दिमाग इंटरनेट से आगे है, उसका सही उपयोग करें। योग न सिर्फ शरीर को फिट रखता है बल्कि दिमाग को भी प्रेरित करता है। थाना प्रभारी ने बच्चों को पुलिस की

भूमिका भी समझाई। उन्होंने बताया कि एक आम नागरिक भी समाज में रहकर घटनाओं को रोक सकता है और पुलिस की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छा काम करते हैं तो पुलिस से डरने की जरूरत नहीं। पुलिस हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है। आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सभी ने सामूहिक रूप से योग किया। समिति के मुकेश पाठक, चीकू उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।