Movie prime

Mandsaur News: योग ही एक माध्यम है जो मधुमेह को जड़मूल से समाप्त करेगा 

 

Mandsaur News: रोटरी क्लब व दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित मोटापा व मधुमेह उन्मूलन के लिए लगाए गए सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में बड़ी संख्या में रोगी व साधक पहुंच रहे हैं। मोटापा व मधुमेह से बचाव व नियंत्रण के लिए योग क्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के तीसरे दिन योग भवन पूरा भरा रहा।

क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेंद्र जैन ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में मधुमेह को जड़मूल से खत्म करने की दवा नहीं है। सिर्फ दवाओं के माध्यम से मधुमेह को कंट्रोल करके रखा जा सकता है। योग ही एक माध्यम है जो मधुमेह को जड़मूल से समाप्त करने की सख्ती रखता है। उन्होंने मधुमेह से होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया। संस्था सचिव जीतेश फरक्या ने बताया कि शिविर में जानोसिर आसन, मंडूकासन, पवन मुक्तासन, हास्य योग, प्राणायाम, ध्यान आदि योग क्रियाएं सही तरीके से करना सिखाई व उनके लाभ बताए।

पहले दिन शेष रह गए शिविरार्थियों का दूसरे दिन शुगर टेस्ट डॉ. अभिनव पारीख व उनकी टीम ने किया। योग का शुभारंभ'ॐ' की गुंजन व गायत्री मंत्र के साथ हुआ। योग शिक्षक जिनेंद्र उकावत, प्रीति जैन, ओम गर्ग, विजय पलोड़, ललित जैन आदि ने विभित्र जानकारियां दीं। संस्थान के सदस्य महेश सेठिया, गोपाली उपाध्याय, आनंद कश्यप, प्रियंका मिंडा, सुभाष पाटीदार, रुचि जैन, शौकीन धाकड़, दिनेश पारिख, गोपालकृष्ण पलोड़, अलका उदीवाल, प्रदीप जैन, कंवरलाल पाटीदार, दिलीप चौधरी, अनिल कोठारी, शारदा माली सहित अन्य मौजूद रहे। आभार क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।