Movie prime

सोयाबीन फसल पर पीला मोज़ेक का कहर,  किसान हुए मजबूर, फसल खेत में ही नष्ट

 

Mandsaur News: मल्हारगढ़ तहसील के दोरवाड़ा, बापुर और आसपास के गांवों में इस बार सोयाबीन की फसल गंभीर रोग से प्रभावित हुई है। स्थानीय किसानों का कहना है कि लंबे समय की मेहनत राक्षस बीमारी की वजह से नष्ट हो गई।

नुकसान इतना ज़्यादा है कि कई किसानों ने खेत में ही रोटावेटर चला कर फसल मिट्टी में मिलाकर खाली करना पड़ा। शीतलसिंह, मोहनसिंह, मांगीलाल, गोविंदलाल और पवनकुमार सहित कई किसान अपनी आजीविका और आने वाली फसलों को लेकर चिंतित हैं।

वे चाहते हैं कि सरकार तात्कालिक मुआवजा और बीमा क्लेम की प्रक्रिया को तेज करे, ताकि वे अगली फसल की तैयारियाँ कर सकें। किसानोंने स्थानीय अधिकारियों से मिलकर निरीक्षण और आवश्यक दवाइयों की तत्काल तथा प्रभावी उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया है।