रेलवे स्टेशन पर काम तेजी से जारी, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
Mandsaur News: मंदसौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का री-डेवलपमेंट हो रहा है और प्लेटफॉर्म पर शेड का विस्तार कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को धूप और बारिश में राहत मिलेगी। स्टेशन पर प्रतीक्षालय की स्थिति सुधारी गई है और प्लेटफॉर्म का समतलीकरण कार्य पूरा हो चुका है।
अब स्टेशन पर एक नया चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनने जा रहा है, जिसकी लंबाई 80 से 100 मीटर और चौड़ाई करीब 12 मीटर होगी। इसकी सीढ़ियां बन चुकी हैं और अब कनेक्टिविटी का काम शुरू होगा। जल्द ही एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।शिवना नदी पर बन रहे नए रेलवे ब्रिज का 90% काम पूरा हो गया है।
यह ब्रिज पुराने पुल के समानांतर बनाया जा रहा है और बारिश के कारण कुछ काम रुका हुआ है। इसके बन जाने से ट्रेनों की आवाजाही और बेहतर हो जाएगी। जिले में रेल दोहरीकरण का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। नीमच से मल्हारगढ़ और दलौदा से ढोढर तक का कार्य पूरा हो चुका है।
अब सिर्फ दलौदा से मल्हारगढ़ तक का 38 किलोमीटर लंबा हिस्सा बचा है। रेलवे ने इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है और मार्च 2026 तक पूरी परियोजना पूरी हो जाएगी।