Movie prime

मल्हारगढ़ में 6.70 करोड़ के स्कूल भवन के सामने जलभराव, अधूरी बाउंड्रीवॉल से छात्रों को परेशानी

 

Mandsaur News: मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिडवास में बने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। 6.70 करोड़ रुपए से निर्मित भवन का लोकार्पण 7 मार्च को किया गया था और नए सत्र से कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। वर्तमान में यहां 250 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

हालांकि, भवन की बाउंड्रीवॉल का काम अधूरा छोड़ दिया गया है और स्कूल के सामने बने नाले को बंद नहीं किया गया। बारिश के पानी के कारण नाले में जलभराव हो रहा है, जिससे बच्चों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस लापरवाही से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास असफल रहा। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर जलभराव की समस्या का निराकरण कराया जाएगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क नहीं हो सका।

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जल्द ही आवश्यक कार्य कराकर बच्चों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इस समस्या के समाधान के बाद छात्र बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकेंगे।