Movie prime

Mandsaur News: स्वास्थ्य व पीएचई विभाग की गड़बड़ियों पर हंगामा

 

Mandsaur News: जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग में हो रही गड़बड़ियों पर जमकर हंगामा हुआ।

बैठक की शुरुआत में काचरिया चौपाटी पर हुई दुखद दुर्घटना पर 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद जिले में सड़क किनारे मौजूद बिना मुंडेर के कुओं को चिह्नित कर मुंडेर निर्माण करने के निर्देश दिए गए। जल निगम को खराब सड़कों की मरम्मत तुरंत करने को कहा गया। पेयजल पाइप लाइन बिछाने के दौरान ठेकेदारों द्वारा खराब की गई सड़कों को भी जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जिन अस्पतालों में पद खाली हैं, वहां नई नियुक्तियां करें। विभाग की अन्य समस्याएं भी जल्द दूर की जाएं।

एमपीईबी को खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलने और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश मिले। महिला बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों की समीक्षा की गई। सीईओ अनुकूल जैन, उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग पर फिर भ्रष्टाचार के आरोप- जिला पंचायत सदस्य रिंकेश डपकरा ने बैठक में स्वास्थ्य में हो रही अनियमितताओं पर सवाल उठाएं। दीपकसिंह चौहान ने भी इन पर आपत्ति ली। डपकरा ने बताया कि ब्लड बैंक में नियम विरूद्ध प्रभार व प्रक्रिया के चलते बड़ी मात्रा में राशि की गड़बड़ी की गई। मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. जीएच चौहान से भी जनप्रतिनिधियों से सवाल-जवाब किए। पीएचई में हो रही गड़बड़ियों को भी प्रमुखता से उठाया गया। मामले में अधिकारी जांच व वरिष्ठ स्तर से अभिमत लेने का हवाला देते रहे।