Movie prime

मंदसौर जिले में क्राइम के तीन मामले आए सामने, बहन के ससुराल वालों को शादी में ना बुलाने पर 2 पक्षों में मारपीट, 7 पर केस

 

मंदसौर जिले में क्राइम के तीन मामले सामने आए हैं। एक मामले में बहन के ससुराल वालों को शादी में ना बुलाने की बात पर 2 पक्षों में मारपीट हो गई। 7 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। गरोठ पुलिस के अनुसार मामला नई आबादी ग्राम नलखेड़ा का है। पहले पक्ष से रामनिवास मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बहन के ससुराल में शादी में ना बुलाने की बात पर आपत्ति ली तो आरोपियों सत्यनारायण मेघवाल, नरेश मेघवाल, ईश्वर मेघवाल ने लात-घूंसों से पीटा व धमकाया। वहीं दूसरे पक्ष से गंगाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों रामनिवास मेघवाल, राकेश मेघवाल, रतनलाल मेघवाल, रुपनाथ मेघवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

आईपीएल का सट्टा लिखते गिरफ्तार

मंदसौर शहर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लिखते एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2 हिसाब डायरी, 2400 रुपए नकद व मोबाइल जब्त हुआ। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार मामला सरदार रोलिंग मिल के पास का है। पुलिस ने आरोपी रामटेकरी निवासी राजा (29) पिता मनोहरलाल सिंधी को ध्रुत अधिनियम में गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। डायरी हिसाब को लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोने की चैन व पेंडल खींच भागा बदमाश

मंदसौर सिटी में महिला के गले से सोने की चेन व पेंडल खींचकर आरोपी फरार हो गया। शामगढ़ पुलिस के अनुसार मामला सब्जी मंडी स्थित डेयरी के पास का है। नेहा (29) पति राहुल राठौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।