Mandsaur News: महीने के बचे हुए दिनों में भीगने की आशंका , गरज-चमक के साथ बारिश का अपडेट
Mandsaur News: मौसम विभाग के अनुसार मई माह के शेष दिन भी भीगेंगे। ऐसे में नौतपा की शुरुआत भी गरज-चमक के साथ होने के आसार है। वैज्ञानिकों ने आगामी तीन दिनों तक मंदसौर सहित आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
शुक्रवार को दिन का तापमान 38.1 डिग्री व रात का तापमान 27.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सुबह हल्के बादल जरूर छाए लेकिन सुबह 10 बजे से ही उमसभरी गर्मी का असर शुरू हुआ, जो शाम तक बना रहा। बीते दिनों की बात करें तो मई माह के 23 दिनों में 15 से ज्यादा दिन जिले में बादल बरसे। तेज आंधी के चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
गुरुवार को भानपुरा, गरोठ सहित बाजखेड़ी व अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भानपुरा में 15 से ज्यादा पेड़ गिरने से बिजली कंपनी को भारी नुकसान हुआ। इसके चलते रातभर सुधारने का काम चलता रहा। शुक्रवार को स्थिति में सुधार हो सका। इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम का असर प्रदेशभर में बना हुआ है। मंदसौर सहित आसपास के इलाकों में आगामी दिनों में भी इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश व तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।