Mandsaur News: 74 छात्रों के आधार पर अतिशेष शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी,60 की जगह अब नया आंकड़ा
Mandsaur News: लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर सत्र 2025-26 के लिए अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इसमें विसंगतियां को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने जनप्रतिनिधियों से मिल निराकरण की मांग की। राज्य शिक्षक संघ मप्र के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव और प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया से मिलकर शिक्षक हित में समाधान की मांग की।
संघ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व निर्धारित 60 छात्रों के स्थान पर अब 74 छात्रों के आधार पर अतिशेष की सूची बनाई गई है। यह पुराने निर्देशों के विपरीत है। संघ ने मांग की कि पूर्व वर्षों के अनुसार ही गणना हो। संभव हो तो अतिशेष प्रक्रिया को स्थगित किया जाए। माध्यमिक स्कूलों में 3 शिक्षकों की आवश्यकता के स्थान पर अब विषयों की प्राथमिकता तय की गई है।
अंग्रेजी, गणित और सामाजिक अध्ययन को अनिवार्य किया गया है। जबकि वर्षों से हिंदी, संस्कृत और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक कार्यरत हैं। अब इन विषयों के शिक्षकों के लिए छात्र संख्या की अनिवार्यता रखी गई है। महासचिव शुक्ला ने बताया कि छात्र संख्या के आधार पर अतिशेष की गणना करना न्यायसंगत नहीं है।
प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि विभाग के सभी कार्य अब पोर्टल पर हो रहे हैं। इस पर विषयवार पदस्थ शिक्षक, योग्यता और स्कूलवार रिक्त पदों की जानकारी में गड़बड़ियां हैं। अतिशेष सूची जारी करने से पहले संबंधित शिक्षक को दावा-आपत्ति का अवसर मिलना चाहिए।
नेपाल सिंह राणावत ने बताया कि मंदसौर प्रवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि अतिशेष स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान का प्रयास करेंगे। पूर्व विधायक सिसौदिया ने भी आश्वासन दिया कि वे स्कूली शिक्षा मंत्री से जल्द चर्चा करेंगे।