Movie prime

Mandsaur News: 6 किमी दूर राजस्थान से पानी लाने में हो रही देरी,कालाभाटा में अब सिर्फ 7 फीट ही पानी बचा

 

Mandsaur News: मई माह के अंतिम दिनों में अब जल स्रोत भी जवाब देने लग गए हैं। शहर का रामघाट बैराज का जलस्तर फिर तीन फीट तो 21 फीट की जलस्तर क्षमता वाले कालाभाटा बांध का जलस्तर भी 7 फीट तक आ गया है। पानी का एक तिहाई हिस्सा बचने के बाद भी नपा राजस्थान क्षेत्र से अब तक पानी लेना शुरू नहीं कर पाई है। इसके पीछे वजह बिजली कनेक्शन मिलने में देरी है। नपा का कहना है कि जल्द ही एनओसी मिलने के बाद मीटर लग जाएगा, इसके बाद मोरवनी डेम से मिर्जापुरा होकर कालाभाटा तक पानी लेने का काम शुरू कर देंगे।

फिल्टर प्लांट सहित अन्य जल स्रोत से नपा 45 एमएलडी पानी की सप्लाई करके शहर की प्यास बुझाती है। हालांकि महीनेभर का टैक्स वसूलने के बाद भी लोगों को एक दिन छोड़कर ही पानी मिल पा रहा है। वर्तमान में नयापुरा रोड, शहर किला क्षेत्र, बालागंज सहित अन्य क्षेत्रों में कम प्रेशर से पानी आने की समस्या भी सामने आने लगी है। इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच खपत में बढ़ोतरी व वाष्पीकरण के चलते शहर के मुख्य जल स्रोतों पर भी तेजी से जलस्तर घट रहा है।

रामघाट खाली होने के कगार पर आने के चलते आगामी दो या तीन दिनों में कालाभाटा बांध के गेट खोलकर इसे फिर से 10 फीट तक भरा जाएगा। इसके बाद कालाभाटा बांध का जलस्तर 5 फीट के ही करीब रह जाएगा। यदि समय रहते नपा ने इंतजाम नहीं किए तो पिछले साल की तरह जलसंकट के हालात पैदा हो सकते हैं। नपा के जलकल सभापति नीलेश जैन ने बताया कि मोटर पंप के लिए कनेक्शन की प्रक्रिया प्रचलन में है। कलेक्शन मिलते ही मोटर की सहायता से मोरवनी से पानी लेना शुरू कर देंगे।