Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर की महिलाओं का टूटा बांध का सब्र, शराब की दुकानों में तोड़फोड़, वाहनों को किया आग के हवाले, राजमार्ग किया जाम

मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में महिलाओं ने शराब के खिलाफ रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर लिया है। मंदसौर शहर से ढाई किमी दूर स्थित जग्गाखेड़ी गांव में महिलाएं रहवासी इलाके से शराब की दुकान हटाने हेतु पिछले काफी समय से मांग कर रही थी। 
 
RATLAM NEWS
हाथों में लट्ठ लेकर पहुंची महिलाएं शराब की दुकान पर

Mandsaur News: मंदसौर की महिलाओं का शराब के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। सब्र का बांध टूटने के बाद महिलाओं द्वारा शराब की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ करने की खबर सामने आ रही है। शराब की दुकान में तोड़फोड़ के बाद महिलाओं ने वहां खड़े दो पहिया वाहनों को भी आग लगा दी। 

पाठकों को बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में महिलाओं ने शराब के खिलाफ रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर लिया है। मंदसौर शहर से ढाई किमी दूर स्थित जग्गाखेड़ी गांव में महिलाएं रहवासी इलाके से शराब की दुकान हटाने हेतु पिछले काफी समय से मांग कर रही थी। 

इन महिलाओं ने इस क्षेत्र से शराब की दुकान नहीं हटाने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी। लेकिन महिलाओं की चेतावनी के बावजूद यह शराब की दुकान नहीं हटाई गई। जिसके बाद शुक्रवार शाम महिलाओं ने इकट्ठे होकर हंगामा शुरू कर दिया। 

हाथों में लट्ठ लेकर पहुंची महिलाएं शराब की दुकान पर

मंदसौर जिले में शुक्रवार को आकर्षित महिलाएं हाथों में लट्ठ लेकर शुक्रवार शाम को शराब दुकान पर पहुंच गई। इस दौरान दुकान के स्टाफ और शराब पी रहे लोगों को मिलाकर लगभग 150 से ज्यादा लोग दुकान पर मौजूद थे। आक्रोशित महिलाओं ने जबरन दुकान में घुसकर स्टाफ को मौके से खदेड़ दिया।

इसके बाद महिलाओं ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और अधिकांश शराब के स्टॉक को नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने शराब की दुकान पर खड़े 15 से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ के साथ एक बाइक को आग के वाले भी कर दिया। 

पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

मंदसौर में शुक्रवार देर शाम को महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करवाने हेतु जमकर तोड़फोड़ की। जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को कंट्रोल किया। बता दें कि मंदसौर शहर में शराबबंदी की हुई है। जिसके चलते लोग आसपास के क्षेत्रों की दुकानों पर शराब लेने पहुंच रहे हैं। करीब 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मंदसौर मार्ग पर जाम लगा दिया.

महिलाओं ने मंदसौर मार्ग किया जाम

मंदसौर जिले के जग्गाखेड़ी गांव के पास रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोलने के कारण शुक्रवार को आकर्षित महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ के बाद मंदसौर मार्ग को जाम कर दिया। 
महिलाओं द्वारा मंदसौर मार्ग को जाम करने के बाद वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। 

जग्गाखेड़ी गांव के पास रहवासी इलाके में शराब की दुकान खुलने से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। महिलाओं का मानना है कि यह शराब की दुकान खोलने के बाद गांव के पास लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है।

जग्गाखेड़ी गांव के ग्रामीण आबकारी विभाग को दुकान बंद करने हेतु दे चुके हैं शिकायत

मंदसौर जिले के जग्गाखेड़ी गांव के ग्रामीण और सरपंच ने मिलकर मेन रोड व रहवासी इलाके में शराब दुकान खोलने  के विरोध में काफी समय पहले आबकारी विभाग को भी इसकी शिकायत की थी। लेकिन आबकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार का एक्शन न लेने से नाराज आक्रोशित महिलाएं शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे शराब की दुकान पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। महिलाओं ने इस दौरान शराब की दुकान पर खड़े कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की।