Mandsaur: मंदसौर की महिलाओं ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संविदा नीति 2023 को लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा खून से लेटर
Mandsaur: मंदसौर जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संविदा नीति 2023 को लागू करने की मांग की को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अपने खून से लेटर लिखा है। हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दशपुर कुंज उद्यान में सीएम डॉ. मोहन यादव को भेजे पत्र में खून से दस्तखत किए। प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने पहले रक्तदान किया और बाद में पत्र पर खून से दस्तखत किए। हड़ताल का दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग संबंधी कामों पर असर देखने को मिला।
कर्मचारी संघ ने संविदा नीति 2023 को पूरी तरह से एनएचएम कर्मचारियों पर लागू करने के लिए मिशन संचालक को निर्देश देने की मांग की। कर्मचारियों ने उद्यान में सामूहिक बैठकर मुख्यमंत्री के नाम भेजे पत्र में 4 जुलाई 2023 को तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा बुलाई महापंचायत में
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएम को लिखे पत्र पर खून से हस्ताक्षर किए। की घोषणा का हवाला दिया। प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रतिज्ञा पाटीदार ने इसका जिक्र किया।
सरकार की कैबिनेट से विषय पास होकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नीति भी जारी की गई थी लेकिन एनएचएम एमडी द्वारा नीति में कांट छांट कर सुविधाओं को कम कर दिया गया है। इसके चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।
संघ सदस्यों ने सीएम को भेजे पत्र में खून से दस्तखत किए और मांग रखी कि संविदा नीति 2023 का पूरा लाभ एनएचएम कर्मचारियों को मिले।