Movie prime

बारिश से मंडी की व्यवस्था प्रभावित, लहसुन भीगी

 

Mandsaur News: जिले में मानसून का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। दोपहर के समय शहर के आधे हिस्से और बायपास क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जबकि बाकी हिस्सों में कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई और कुछ इलाके पूरी तरह सूखे ही रहे। असमान बारिश के बीच कृषि उपज मंडी में एक बार फिर अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं।

तेज बारिश के कारण मंडी परिसर में पानी भर गया। खासकर लहसुन शेड में पानी घुसने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई किसान अपनी उपज को भीगने से बचाने की कोशिश में जुटे रहे। इसके बावजूद शेड में जमा पानी के कारण बड़ी मात्रा में लहसुन की उपज भीग गई, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।कुछ जगहों पर पानी इतना भर गया कि उपज बहकर बाहर निकल गई। किसानों का कहना है कि हर साल बारिश में मंडी की यह स्थिति हो जाती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

अब तक जिले में कुल 3.47 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। पिछले साल इसी समय तक जिले में केवल 1.53 इंच बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।