Mandsaur News: कई वर्षों से बंद पड़े कृषि उपज मंडी के सुविधाघर का ताला खोला गया
May 22, 2025, 11:14 IST
Mandsaur News: सीतामऊ मंडी में पसरी अव्यवस्थाओं पर प्रभारी कलेक्टर अमन वैष्णव ने संज्ञान लिया है। एक दिन पहले ही 13 साल से दीवार तोड़कर रास्ता बनाने वाली समस्या का गेट बनाकर हल किया था। अब मंडी प्रशासन ने वर्षों से बंद सुविधाघर को भी शुरू करवा दिया है। बुधवार को सुविधाघर के ताले मंडी प्रशासन ने खोल दिए।
इससे अब मंडी में उपज बेचने आने वाले किसानों, व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं और खरीदारी करने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी।इसके बाद मंडी प्रशासन हरकत में आया। वर्षों से बंद सुविधाघर के ताले खुलवाए। साथ ही पूरे परिसर की सफाई करवाई गई। पानी के टैंकर भी मंगवाए गए। मंडी सचिव विजय कुमार जैन ने बताया कि नए टेंडर निकलने तक मंडी प्रशासन ने खुद व्यवस्था करवाई है।