Movie prime

मंदसौर शहर में 40 साल पुरानी दुकान की गैलरी भरभराकर गिरी, हुआ नुकसान 

 

Mandsaur news: मंदसौर शहर के सम्राट मार्केट स्थित दुकान की गैलरी अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान नीचे कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान संचालक अप्रेस भंडारी ने बताया कि दुकानें 40 साल पुरानी हैं। गुरुवार दोपहर हम दुकानों में ही बैठे हुए थे।इस दौरान दुकान की गैलरी भरभराकर गिर गई। इससे सामान को काफी नुकसान पहुंचा। 

दुकान गिरने से नहीं हुई जान-माल की हानि

मंदसौर शहर में दुकान गिरने से दुकानदार को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे में पड़ोस की दुकान का भी शेड सहित अन्य सामान में नुकसान हुआ। लेकिन किसी भी तरह से जनहानि नहीं हुई। मौके पर मजदूरों को बुलवाकर मलबा हटाया गया। बता दें कि शादी सीजन होने से इस बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जहां घटना हुई इस बाजार में भी रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है।