मंदसौर में 27 अप्रैल को लगेगा जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 80 से अधिक औद्योगिक इकाइयां देंगी युवाओं को नौकरी
Mandsaur Rojgar Mela: मंदसौर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए रॉयल कॉलेज 27 अप्रैल को जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगाने जा रहा है। रविवार को सालाखेड़ी स्थित कॉलेज परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में 80 से ज्यादा औद्योगिक व व्यावसायिक संगठनों द्वारा कैम्पस सिलेक्शन किया जाएगा।
मेला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मेगा ओपन कैम्पस ड्राइव में 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा पास विद्यार्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से सीधे नौकरी दी जाएगी। रॉयल कॉलेज के प्रशासक एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. दिनेश राजपुरोहित और रोजगार मेला संयोजक डॉ. रविंद्रजीत कौर अरोरा ने बताया कि मेले में 80 से अधिक औद्योगिक व व्यवसायिक संगठनों की सहमति मिल गई है।
मेला विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क रहेगा। इसमें सेल्स, मार्केटिंग, फार्मेसी, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, लैब असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, सुरक्षा गार्ड, केमिस्ट,
बैंकिंग स्टाफ, काउंसलर, इंश्योरेंस, रिलेशनशिप मैनेजर, तकनीकी सहायक, कॉलेज शिक्षक, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, स्कूल टीचर्स, स्पोर्ट्स व योगा टीचर्स आदि पदों पर विभिन्न संस्थान साक्षात्कार लेकर स्पॉट पर विद्यार्थियों को भर्ती करेंगे।
क्यू आर कोड से ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
प्लेसमेंट ड्राइव के अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश के किसी भी जिले से 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी रॉयल कॉलेज पर ऑन स्पॉट या दिए गए क्यू आर कोड से ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए रॉयल कॉलेज के 50 से अधिक प्राध्यापकों और प्रोफेसर्स की टीम बनाई गई है।
इनमें डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. मनीष सोनी, कपिल केरोल, दीपिका कुमावत, जगदीश डूके, समीक्षा मेहरा, डॉ. आनंद त्रिवेदी, गजराज सिंह राठोर, अल्का उपाध्याय, अपूर्वा जोशी, स्नेहा चौरसिया प्रमुख है।