जिलास्तरीय पर्यटन क्विज में 123 स्कूलों की टीमें लेंगी हिस्सा, दो चरणों में होगी स्पर्धा
Mandsaur News: जिले में आज से दो बड़े आयोजनों की शुरुआत हो गई है। आज जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मंदसौर में हो रहा है। इसमें जिले के 123 स्कूलों की टीमों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। हर टीम में तीन विद्यार्थी शामिल हैं। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे पंजीयन और कक्ष आवंटन के साथ शुरू हुई।
इस स्पर्धा को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में लिखित परीक्षा हो रही है, जिसके आधार पर 6 श्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में इन टीमों के बीच ऑडियो-विजुअल राउंड होगा। इसी राउंड में जो टीम विजेता बनेगी, वह मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में करेगी।
प्रतियोगिता से जुड़े प्रश्न-पत्र और ऑडियो-विजुअल सामग्री पर्यटन विभाग की ओर से दी गई है। आयोजन के संचालन, मूल्यांकन और पर्यवेक्षण के लिए 48 सदस्यीय टीम बनाई गई है।वहीं, 3 अगस्त को इसी विद्यालय में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसमें 10 से 55 वर्ष तक के पुरुष, महिलाएं और विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 6 आयु वर्ग होंगे। प्रतिभागियों को सीओपी सिलेबस के अनुसार 5 अनिवार्य और 2 वैकल्पिक योगासन करने होंगे। हर आसन के लिए अंक दिए जाएंगे। मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय योग जज विजय शंकर होंगे। चयनित प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र मिलेंगे, जबकि सभी को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। विजेता जिले की ओर से राज्य स्तर पर भाग लेंगे।