Movie prime

जिले में तैराकी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

Mandsaur News: मंदसौर के नगर पालिका तरणताल में मंगलवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। शुरुआत में अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा की।

खिलाड़ियों ने एक के बाद एक पानी में गोता लगाकर अपनी गति और फुर्ती का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों की स्पर्धाएं रखी गईं, जिनमें 50, 100, 200, 400 और 800 मीटर फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक शामिल थीं। इसके साथ ही 50, 100 और 200 मीटर मेडले रिले तथा 4x100 मीटर रिले रेस ने भी खिलाड़ियों की ताकत और टीम भावना को सामने रखा।

प्रतियोगिता में शामिल स्कूली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। बच्चों की ऊर्जा और जोश देखते ही बन रहा था। तैराकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका की ओर से प्रशिक्षित लाइफगार्ड और कोच पूरे समय मौजूद रहे।इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि भी और गहरी की।