Movie prime

Mandsaur News: विद्यार्थियों ने सीखे 21वीं सदी के कौशल,सांदीपनि विद्यालय में लगाया समर कैंप

 

Mandsaur News: शासकीय सांदीपनि विद्यालय में 1 से 17 मई 2025 तक समर कैंप चला। समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। कैंप में बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, चित्रकला, ब्यूटी पार्लर और नृत्य का प्रशिक्षण लिया।

समता मालवीय, रेखा पाटीदार, पुष्कर पाटीदार और विशेष प्रशिक्षक सीमा सहगल ने प्रशिक्षण दिया। बच्चों बच्चे ने रचनात्मकता के साथ जीवन कौशल भी सीखे। प्रशिक्षकों ने 21वीं सदी के जरूरी कौशलों का अभ्यास करवाया। शिक्षकों ने बताया कि कैंप के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों का शैक्षिक भ्रमण तक्षकेश्वर महादेव मंदिर तक हुआ। वहां विशेष भोज की व्यवस्था रही। इस यात्रा से बच्चों को सांस्कृतिक अनुभव भी मिला। समापन समारोह में प्राचार्य प्रवीण कुमार व्यास ने सभी प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे। बच्चों का उत्साह बढ़ाया।