छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर किया 100 पौधों का वृक्षारोपण
Mandsaur News: शासकीय हाई स्कूल झलारा में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के कुल 100 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति से जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।
इस आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र राठौर, समस्त शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और भविष्य में इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
पौधरोपण के बाद विद्यार्थियों को पौष्टिक नाश्ता भी वितरित किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यालय परिवार ने तय किया है कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी ताकि वे सुरक्षित रूप से बड़े हो सकें और स्कूल परिसर हरा-भरा बना रहे।
प्रभारी प्राचार्य राठौर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को इस नेक पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम भावी पीढ़ी को प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित कर सकते हैं।उन्होंने यह भी अपील की कि इस तरह के अभियान विद्यालयों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग पर्यावरण संरक्षण से जुड़ सकें।