Movie prime

Mandsaur News: अग्निशामक के धुएं से मची भगदड़,फायर फाइटर के आगे लेटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घसीटकर हटाया

 

Mandsaur News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार की दोपहर को मंदसौर पहुंचे। घायल ब्लॉक अध्यक्ष से जिला अस्पताल में मिले और वाहनों के काफिले के साथ एसपी दफ्तर गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर कैंपस के आधे हिस्से में ही रोक दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई।

इस बीच पटवारी को लोकसभा प्रत्याशी रहे दिलीपसिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष विपिन जैन व अन्य नेताओं के साथ एसपी कार्यालय में एंट्री दी गई। एसपी अभिषेक आनंद से चर्चा में पटवारी ने मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को डोडा चूरा तस्कर बताया और गत दिनों के घटनाक्रम पर सवाल उठाए। 15 नामों की सूची देकर कार्रवाई की मांग की। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को हटाने की मांग रखी। ये दोनों फैसले लेने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया व आंदोलन की चेतावनी दी।

इधर एसपी कार्यालय में करीब 25 मिनट हुई बातचीत के बीच पटवारी ने साथियों से कहा कि बाहर जाकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व मंत्री विजय शाह के पुतले जला दो। महू-नीमच रोड पर कांग्रेसी 2 पुतले लेकर आए। फायर फाइटर से एक की आग बुझा दी गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने फायर फाइटर के आगे कार खड़ी कर दी और उसके आगे रोड पर लेट गए ताकि जलते पुतले पर पानी की बौछारें न पड़ें।

पुलिस ने पकड़ा तो नाहीं माने, अंततः घसीटकर हटाना पड़ा। इधर कुछ नेताओं ने चकमा देकर दूसरा पुतला आग के हवाले कर दिया। इस बीच पुलिस ने अग्निशामक यंत्र से धुआं किया तो भगदड़ मच गई। कुछ देर आवागमन बाधित रहा। मामले में मंदसौर एसपी का कहना है फुटेज के आधार पर मारपीट के आरोपी चिह्नित किए जा रहे हैं। वहीं एसडीओपी पर लगाए आरोपों के संबंध में सबूत मांगे गए हैं।

इससे पहले सवा घंटा देरी से मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे पटवारी मंदसौर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचकर वे पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की मारपीट में घायल हुए संजीत ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़ से घटनाक्रम जाना। वहां से पटवारी कांग्रेस कार्यालय गए। काफिले के साथ एसपी दफ्तर का घेराव करने गए।

पटवारी ने कहा 1 माह का अल्टीमेटम दिया है। एसपी कार्रवाई नहीं करेंगे तो अगली 20 तारीख को हमें सीधे मल्हारगढ़ जाना पड़ेगा। मंदसौर के अलावा नीमच व रतलाम-जावरा से भी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। वहीं पटवारी ने मीडिया से कहा डोडा चूरा मंत्री (देवड़ा) व मल्हारगढ़ एसडीओपी तस्करों से मिले हुए हैं। कांग्रेसी पुतले जलाने गए तो मारपीट की। पटवारी ने कहा एसडीओपी सत्ता की उपली बजा रहे हैं।

पटवारी ने जिन एसडीओपी सोलंकी पर आरोप लगाए, उन्हें कमलनाथ सम्मानित कर चुके राजनीति में सब संभव है। नेताओं के यू-टर्न भी देखने को मिलते हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे एसडीओपी सोलंकी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के वक्त मंदसौर सीएसपी थे।

ऑपरेशन माफिया के तहत भूमाफियाओं-तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई की थी। इस पर कांग्रेस सरकार ने सोलंकी को प्रशस्ति पत्र देकर प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई के लिए सम्मानित भी किया था। मामले में 'भास्कर' ने एसडीओपी सोलंकी से सवाल किए तो उनका कहना है कि पक्षपात जैसा कुछ नहीं है। घटना वाले दिन न केवल मैं बल्कि पूरा फोर्स बीच-बचाव में लगा रहा। ये जनता ने भी देखा।

सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 जेबकतरों को पकड़ा भीड़ ने पिटाई कर दी

इधर गांधी चौराहे पर सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 जेबकतरों को पकड़ा। कुछ ही देर में भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा। रोने के बाद छोड़ा इस बीच वे पुलिस को देख भाग निकले। हालांकि सिटी कोतवाली थाने में किसी तरह का आवेदन नहीं पहुंचा।