नगर परिषद के नोटिस पर दुकानदारों का विरोध, चक्काजाम और टायर जलाने की घटना
Mandsaur News: नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद शहर के दुकानदार भड़क गए। बुधवार को दुकानदारों ने बस स्टैंड और विधायक कार्यालय के सामने चक्काजाम कर विरोध जताया और टायरों में आग लगाई। इससे बस स्टैंड क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है और नगर परिषद उन्हें अनावश्यक परेशान कर रही है। नगर परिषद ने शताब्दी मार्केट और राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 70 दुकानों के सामने लगे टीन शेड और अस्थायी अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने का नोटिस जारी किया था।
नोटिस के बाद दुकानदार बस स्टैंड स्थित कोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए। एक घंटे तक अफसर मौके पर नहीं पहुंचे तो आक्रोशित दुकानदारों ने विधायक कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार, नगर परिषद अध्यक्ष और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों के साथ बहस की। तहसीलदार ने दुकानदारों को फिलहाल कार्रवाई नहीं करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
दुकानदारों ने बताया कि दुकानों की सीमा के भीतर लगे टीन शेड को अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता। उनका कहना था कि नगर में चंबल तिराहे से लेकर थाना परिसर तक सड़कों पर अतिक्रमण फैला हुआ है, लेकिन केवल उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
विरोध के दौरान दुकानदारों ने तहसीलदार को 70 लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने अतिक्रमण नहीं किया और नगर परिषद को पहले पूरे क्षेत्र का अतिक्रमण हटाना चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
फिलहाल अफसरों ने कार्रवाई रोक दी है। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि नोटिस जारी किए थे, लेकिन माहौल बिगड़ने और सीएमओ की छुट्टी के कारण फिलहाल कार्रवाई स्थगित की गई है।