एसडीएम ने कृषक विश्राम गृह पर ताला मिलने को लेकर मंडी प्रशासन को लताड़ा
Mandsaur News: उपज मंडी में अव्यवस्था और किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पवन बारिया ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कृषक विश्राम गृह पर ताला लगा मिला और अंदर गंदगी फैली हुई थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और मंडी प्रशासन को फटकार लगाई। एसडीएम ने तीन दिन में व्यवस्था सुधारने और विश्राम गृह चालू करने के निर्देश दिए।
दोपहर 2 बजे पहुंचे एसडीएम ने कृषक विश्राम गृह, भोजनशाला, टीनशेड और तौल कार्य की व्यवस्था का जायजा लिया। विश्राम गृह में साफ-सफाई न होने और ताला लगे होने पर प्रभारी मंडी सचिव मनोज वालेचा को फटकार लगाई। किसानों को तौल में हो रही देरी की शिकायत पर कांटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मंडी परिसर में आवारा मवेशियों के कारण किसानों की उपज को हो रहे नुकसान पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। कर्मचारियों के ड्रेस कोड में न होने पर चेतावनी दी कि सोमवार से सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में दिखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। टीनशेड में व्यापारियों का रखा माल हटाने के भी निर्देश दिए।एसडीएम ने मंडी सचिव को विश्रामगृह नियमित रूप से दिन में खोलने और स्वच्छ रखने के निर्देश दिए, साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।