Movie prime

गांव में सफाई व्यवस्था चरमराई, शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

 

Mandsaur News: बड़ामलहरा जनपद की कुटोरा पंचायत में नियमित सफाई न होने से ग्रामीणों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है। गांव के लोग कई बार जनपद सीईओ से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीण रमेश सिंह के अनुसार, गांव की नालियों की वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिससे वे चोक हो गई हैं और बारिश का पानी घरों में भर रहा है। इसके अलावा, गांव के प्रसिद्ध जैन अतिशय क्षेत्र के बाहर भी कचरे के ढेर लगे हैं। मंदिर कमेटी द्वारा कई बार पंचायत को सफाई के लिए कहा गया, लेकिन महीने बीत जाने के बाद भी कोई सफाई नहीं हुई।

गांव में हर मंगलवार हाट बाजार लगता है, जिसमें दर्जनों गांवों से लोग खरीदारी करने आते हैं। लेकिन बाजार स्थल पर कीचड़ और गंदगी फैली रहती है, जिससे दुकानदारों और खरीदारों दोनों को परेशानी होती है।

जानकारी के अनुसार, पंचायत में सफाई के नाम पर लाखों रुपये के बिल लगाए गए हैं, लेकिन जमीन पर काम नहीं दिखता। लोगों का आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन की योजना को पंचायत द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। सरपंच हरिराम यादव, सचिव अखिलेश कुमार जैन और रोजगार सहायक राघवेंद्र शर्मा पर अन्य कामों में भी अनियमितता के आरोप हैं।

जनपद सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पंचायत को तत्काल सफाई के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।