Movie prime

खराब सड़कों से परेशान वार्डवासी, जल्द शुरू होगा मरम्मत का काम

 

Mandsaur News: शहर की कुछ सड़कों की दशा चिंताजनक हो गई है। पोस्ट ऑफिस रोड से बड़ा मठ तक और वार्ड 1 में रमेशचंद शर्मा के घर के पीछे वाली गली में गड्डे और निकलती गिट्टी के कारण आवागमन कठिन हो गया है। लोगों ने कई बार नगर परिषद को शिकायत दी, लेकिन तात्कालिक सुधार नहीं हुआ। रात में इन सड़क पर चलना खतरनाक हो जाता है और बरसात में पानी भरकर कीचड़ फैल जाता है।

वार्डवासी कमला शंकर, मोहसिन शाह और चंद्रशेखर ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति चिंताजनक है। किशोरदास बैरागी ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। यदि मरम्मत देर हुई तो दुर्घटना का जोखिम बढ़ सकता है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने आश्वासन दिया है कि इस रोड का एस्टिमेट मंजूर हो चुका है और जल्द दुरुस्ती कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

स्थानीय लोग उम्मीद जताते हैं कि कार्य मौसमी सीमाओं के भीतर पूरा होगा।