Movie prime

Indian Railway: मंदसौर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत से बनेंगे रेस्टॉरेंट, शॉपिंग माल, रेस्ट हाऊस और फुट ओवरब्रिज, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं 

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की लागत से बनेंगे रेस्टॉरेंट, शॉपिंग माल, रेस्ट हाऊस और फुट ओवरब्रिज, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
 

Mandsaur railway station: देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर री डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इस योजना के तहत मंदसौर रेलवे स्टेशन पर करोड रुपए की लागत से रेस्टॉरेंट, शॉपिंग माल और रेस्ट हाऊस व फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि तकरीबन 15 करोड़ से अधिक राशि से मंदसौर स्टेशन पर रीडेवलपमेंट के कार्य जारी हैं। एक की तरह ही दूसरे नंबर के प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण को लेकर काम चल रहा है। 

खास बात यह है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बन रहा फुट ओवरब्रिज भी अब आकार लेने लगा है। जल्द ही एस्केलेटर का भी काम शुरू होगा। हालांकि चार पहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसके चलते बेतरतीब तरीके से खड़े टेंपो समेत वाहनों के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

मंदसौर स्टेशन की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदलने लगी है। वर्तमान में बड़े स्टेशनों की तर्ज पर चौड़े फुट ओवरब्रिज बनाने का काम भी शुरू हो गया है। यह 12 मीटर चौड़ा और 80 से 100 मीटर लंबा बनेगा। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने वाले स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर वातावरण देने के लिए रेस्टॉरेंट, शॉपिंग माल और रेस्ट हाऊस भी बनाया जाना प्रस्तावित है। प्रारंभिक चरण में कई काम भी शुरू हो चुके हैं। 

यहां बन रहा नया फुट ओवरब्रिज दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ेगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लिफ्ट व एस्केलेटर का निर्माण भी प्रस्तावित है। खास बात ये रहेगी कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। बैठने के लिए निर्धारित दूरी पर कुर्सियों तो रहेंगी, विभिन्न खाद्य व अन्य उत्पाद के स्टॉल भी लगाने का प्रावधान होने के चलते जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भवनों का कर रहे उन्नयन, दिव्यांग जनों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी विशेष सुविधाएं

अमृत योजना के तहत मंदसौर स्टेशन पर कई अन्य नए निर्माण भी शामिल हैं, । हैं, जिनका काम शुरू हो चुका है। इसमें पार्सल रूम, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सिग्नल कार्यालय तथा रिटायरिंग रूम सहित दो मंजिला भवन भी तैयार किया जा रहा है। नव निर्माण के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए रिटेल, कैफेटेरिया के साथ मनोरंजन के लिए विशाल रूफ प्लाजा तैयार होगा। फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने के लिए जगह व स्थानीय उत्पादों के लिए जगह आदि सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। प्रकाश व्यवस्था के अलावा ग्रीन बिल्डिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग जनों की सुविधाओं का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा।