Movie prime

Mandsaur: मंदसौर जिले में संजीत रोड पर शराब की दुकान खोलने का विरोध, जाम लगाया

मंदसौर जिले में संजीत रोड पर शराब की दुकान खोलने का विरोध, जाम लगाया
 

Mandsaur: मंदसौर जिले में संजीत रोड पर सिल्वर स्प्रिंग, सम्यक डायमंड व जिनेंद्र विहार कॉलोनी के पास शराब की दुकान खुलने की सूचना पर लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जाम खुलवाया।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि शहर में शराबबंदी होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में दुकानों पर
भीड़ बढ़ रही है। कॉलोनी के समीप शराब की दुकान को खोलने की तैयारी की जा रही है।

सूचना मिलने पर कॉलोनी के महिला-पुरुष मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। जाम के दौरान रहवासियों और वाहन चालकों के बीच बहस हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके बाद रात 9 बजे वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।