Movie prime

5G टॉवर के खिलाफ विरोध, रहवासियों ने जताई रेडिएशन से सुरक्षा की मांग

 

Mandsaur News: दलौदा के वार्ड क्रमांक 8 में निजी कंपनी द्वारा एक 5G मोबाइल टॉवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय रहवासियों ने विरोध दर्ज कराया है। यह टॉवर नगर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में सर्वे क्रमांक 199 की भूमि पर लगाया जा रहा है, जो वार्ड क्रमांक 10 के पास भी है।

रहवासियों का कहना है कि पहले से ही इलाके में एक मोबाइल टॉवर मौजूद है और दूसरा टॉवर लगने से रेडिएशन का खतरा बढ़ जाएगा। इससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में स्कूल, कंप्यूटर क्लास और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी संचालित हो रहे हैं।

पूर्व में भी इस इलाके में गंभीर बीमारियों के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बिना पंचायत अनुमति के हो रहे निर्माण को रोका जाए और पुराने टॉवर को भी हटाया जाए। स्थानीय चिकित्सक डॉ. पंकज डाभी के अनुसार, मोबाइल टॉवर से निकलने वाली तरंगें मस्तिष्क पर असर डालती हैं और कैंसर, अनिद्रा, थकान, चिंता जैसी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। पंचायत सचिव पर्वतसिंह आंजना ने बताया कि अनुमति नहीं ली गई है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।