Movie prime

Mandsaur News: मंडी में असामाजिक तत्वों के फोटो लगाए जाएंगे, फर्जी पर्चियों की ठगी से बचने अब नई पर्चियां क्यू-आर कोड वाली होंगी

 

Mandsaur News: कृषि उपज मंडी मंदसौर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। फर्जी पर्चियों से हो रही ठगी से परेशान होकर मंडी व्यापारियों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। नीलामी नहीं होने से जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से उपज लेकर पहुंचे किसान परेशान हुए। सूचना पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता मंडी पहुंचे और प्रशासन और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया कि क्यू-आर कोड सहित नई पर्चियां छपवाई जाए ताकि गड़बड़ी तत्काल पकड़ में आ सके। इसके अलावा गिरोह अथवा गैंग का कोई भी आरोपी पकड़ाता है तो उसका फोटो मंडी परिसर में लगाएं। कई निर्णय व आश्वासन के बाद व्यापारी नीलामी के लिए राजी हुए और दोपहर करीब एक बजे नीलामी शुरू हुई। व्यापारियों के अनुसार 10 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरती है तो फिर व्यापक हड़ताल की जाएगी।

दशपुर मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नाहर ने बताया कि मंडी प्रशासन को अवगत करा चुके हैं कि लापरवाही व कर्मचारियों की मिलीभगत से आए दिन शासकीय दस्तावेज (मंडी समिति की अनुबंध एवं तुलावटी अनुबंध पर्चियों) के माध्यम से असामाजिक तत्व मंडी व्यापारियों से बिना माल लिए फर्जी तरीके से भुगतान लेने का प्रयास कर रहे हैं। असामाजिक तत्व गैंग बनाकर मंडी कर्मचारियों की मिलीभगत से साजिश रच रहे हैं। इसी कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया था। बैठक में सुधार का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद करीब 4 घंटे बाद नीलामी शुरू कर दी गई थी।
बिगड़ रहीं व्यवस्थाएं किसान होते परेशान

कृषि उपज मंडी में लगातार बिगड़ रही व्यवस्थाओं से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी 4 घंटे से नीलामी शुरू नहीं होने से किसानों ने भी नाराजगी जाहिर की। इधर, अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी है, जल्द ही परिणाम दिखने लगेंगे।

घटनाएं इसका प्रमाण है कि मंडी में बदमाशों का गिरोह सक्रिय


गुर्जर ने कहा कि घटनाएं इसका प्रमाण है कि मंडी में बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। पुलिस व मंडी प्रशासन चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। लंबे समय से जमे हुए सिक्यूरिटी गॉर्ड जिनका रिकॉर्ड खराब है, उन्हें बाहर निकालें। हम्माल, जो चोरियों की वारदात में पकड़ाए है या उनके परिवार के लोग इसमें सामने आए है तो इन्हें भी बाहर करें। सांसद गुप्ता ने कहा कि गॉर्ड वर्दी में हो तो तुलावटी व हम्माल अपने पहचान पत्र के साथ हो। फर्जी पर्ची व चोरी की घटनाओं में पकड़े जाने वाले असामाजिक तत्वों के फोटो गेट पर लगाकर उनका प्रवेश हमेशा के लिए वर्जित करें। साथ ही नीलाम से पहले प्रांगण में किसानों का माल देखने जाना भी प्रतिबंध हो। व्यवस्था को 10 दिन में बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि सांसद गुप्ता ने करीब महीनेभर पहले ही मंडी में बैठक ली थी और उन्हें सुधारने की हिदायत दी थी। खास सुधार नहीं होने पर बैठक में सांसद ने अधिकारियों को फटकारा व नाराजगी भी जाहिर की।