Mandsaur News: शामगढ़ अस्पताल में लोग हुए परेशान, मरीजों की फिजियोथैरेपी नहीं हो रही और ना कोई महिला चिकित्सक
Mandsaur News: शामगढ़ के सिविल अस्पताल में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई। इससे आसपास के गांवों की महिलाओं को इलाज के लिए मंदसौर तक जाना पड़ता है। अस्पताल में एक्स-रे मशीन और टेक्नीशियन मौजूद हैं लेकिन एक्स-रे के बाद मरीजों को फिल्म नहीं दी जाती। फिजियोथैरेपी चिकित्सक भी तैनात हैं लेकिन मशीनों की कमी से इलाज अधूरा रह जाता है। अस्पताल के भवन पर लाखों रुपए रुपए खर्च किए गए हैं।
फिर भी यह सिर्फ एक इमारत बनकर रह गई है। रोगी कल्याण समिति के पास भी फंड जमा है। बावजूद सुविधाएं नहीं सुधारी जा रही हैं।
समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग हैं। विधायक डंग ने बताया कि कि शासन द्वारा सभी जगह नियुक्तियां की जा रही हैं। शामगढ़ में भी महिला चिकित्सक की नियुक्ति जल्द होगी।
एक्स-रे फिल्म के लिए भोपाल स्वास्थ्य विभाग से बात की गई है। जल्द ही अस्पताल की बैठक होगी। उसमें फिजियोथेरेपी मशीन और एक्स-रे फिल्म की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीष दानगढ़ ने बताया कि महिला चिकित्सक की नियुक्ति जल्द होगी।