जिले में ओवरलोड वाहनों से खतरा जारी
Sep 18, 2025, 14:00 IST
Mandsaur News: मंदसौर में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान भी ओवरलोड वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। पशुपतिनाथ मंदिर के पास कोर्ट रोड से गुजरती बस और चंद्रपुरा मार्ग पर दौड़ता ऑटो रिक्शा क्षमता से अधिक सवारी लेकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
बीपीएल चौराहा पर भी लोडिंग वाहन की छत पर बैठे लोग किसी भी समय हादसे का शिकार हो सकते हैं। ये दृश्य साफ दिखाते हैं कि केवल चेकिंग और चालान के दावे से स्थिति नहीं सुधरेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से नियमों का पालन और लोगों की सोच में बदलाव जरूरी है। तभी सड़क पर खतरा कम होगा और आमजन सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।