Movie prime

बारिश में कीचड़ से परेशान 2 हजार विद्यार्थी, सड़क सुधार की मांग

 

Mandsaur News: सांदीपनि स्कूल और शासकीय महाविद्यालय को जोड़ने वाली 500 मीटर लंबी सड़क बारिश में कीचड़ से भर जाती है। इस मार्ग से रोज़ स्कूल बसें और छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। कीचड़ और ढीले पत्थरों की वजह से वाहन फिसलते हैं और कई बार छात्रों को चोट भी लग चुकी है। कुल मिलाकर इस मार्ग पर लगभग 2 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।

छात्र करण धनगर, इंद्रजीत सिंह और कार्तिक सुरा ने बताया कि कई बार गिर चुके हैं और चोट भी लगी। शिक्षकों ने भी कहा कि वह खुद फिसलकर गिर चुके हैं। स्थानीय निवासी भी सड़क की स्थिति खराब होने की बात कर रहे हैं। हल्की बारिश में भी यहां चलना मुश्किल हो जाता है और रिमझिम बारिश में कीचड़ और बढ़ जाता है।

पैदल चलने वालों के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। दोपहिया वाहन गुजरते समय कीचड़ उड़ता है और कपड़े गंदे हो जाते हैं। छात्रा विनिता चौहान, रानू और आयुषी ने बताया कि इस मार्ग से पैदल चलने में सामान्य समय से तीन गुना ज्यादा समय लगता है।

सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अधिकारियों ने कहा है कि शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा और एक बार फिर रिमाइंडर भेजा जाएगा ताकि छात्रों और स्टाफ को रोज़ की परेशानियों का सामना न करना पड़े।