Mandsaur News: श्रमदानियों ने निकाली 18वें दिन जलकुंभी और गंदगी की 16 ट्रॉली
Mandsaur News: शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के 18वें दिन रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। 1 मई से चल रहे अभियान में हर दिन लोगों की भागीदारी बढ़ रही है। रविवार को सर्वसमाज, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, कॉलेज स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना, जैन समाज, गुरुद्वारा समिति, कुमावत समाज, नामदेव छीपा समाज, महिला संगठन और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग श्रमदान के लिए पहुंचे।
16 ट्रॉली जलकुंभी और गंदगी नदी से निकाली गई। विधायक विपिन जैन ने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर से कोर्ट रोड तक नदी अब साफ नजर आने लगी है। यह 1 मई से 18 मई तक श्रमदान करने वाले नागरिकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही और सभी से इसमें भाग लेने की अपील की।
रविवार को श्रमदान में विधायक जैन, कथावाचक पं. दशरथ शर्मा, गुरुचरणसिंह बग्गा, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, राजेंद्र चाष्टा, दिलीप जैन, विनोद मेहता, राहुल चाष्टय, नटवर पारिख, बंशीलाल टांक, रविप्रतापसिंह बुंदेला, देवीलाल सुनार्थी, गुरुदीपसिंह छाबड़ा, कमल चावला, स्नेहदीप साहनी, अशोक बघेरवाल, राजेश मेड़तवाल सहित अन्य शामिल हुए।