मंदसौर में खुला नया प्राकृतिक स्थल, 44 हेक्टेयर में फैला नगर वन बना पिकनिक का केंद्र
Mandsaur News: शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित देवडूंगरी माताजी मंदिर परिसर के पास मंदसौर का नया पिकनिक स्पॉट तैयार किया गया है। यह स्थल प्रकृति प्रेमियों और परिवारों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बन रहा है। वन विभाग द्वारा इसे करीब 44 हेक्टेयर क्षेत्र में नगर वन के रूप में विकसित किया गया है। इस स्थान को पर्यटकों के लिए खास बनाने के उद्देश्य से यहां डेकोरेटिव एंट्री गेट, तीर्थंकर वन, व्यू पॉइंट, बटरफ्लाई गार्डन, फूड जोन सहित कई सुविधाएं विकसित की गई हैं।
डीएफओ संजय रायखेरे के अनुसार, बच्चों के लिए विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी जैसे नेट वॉक, मंकी ब्रिज, झूले आदि की व्यवस्था की जा रही है। वहीं युवाओं और बड़ों के लिए जीप लाइन, रेपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां भी जल्द शुरू होंगी। यहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद रहेगा, जिससे यह जगह एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में उभर रही है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक नई और खूबसूरत जगह बन गई है।