Movie prime

मध्यप्रदेश के इस जिले में बनेगा नया फोरलेन हाईवे, हटेंगे दोनों टोल प्लाजा

 

Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जल्द ही एक नया फोरलेन हाईवे बनने वाला है। इस हाईवे के बनने के साथ ही यहां मौजूद दोनों टोल प्लाजा हटाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस हाईवे का निर्माण मंदसौर से लेकर सुवासरा तक किया जाएगा, जिससे यहां के यातायात में काफी सुधार होगा।

फोरलेन बनने से पहले, सड़क विभाग ने दोनों टोल प्लाजा को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यात्रियों को बिना रुकावट के सफर करने का मौका मिले। नया हाईवे शोल्डर के साथ बनाया जाएगा, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए चलना आसान और सुरक्षित होगा।

इस क्षेत्र में काफी आबादी है, इसलिए फोरलेन के साथ बायपास का भी प्रस्ताव है ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों से ट्रैफिक कम हो सके। हालांकि अभी डीपीआर यानी डिजाइन रिपोर्ट पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है।इस हाईवे के बनने से मंदसौर, सीतामऊ और सुवासरा के बीच सफर काफी सुगम हो जाएगा।

साथ ही नए पुलिया भी बनाए जाएंगे और पुराने पुलियों का नवीनीकरण किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2028 में होने वाले सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

टोल प्लाजा हटने से लोगों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे और योजना जल्द पूरी कर काम शुरू किया जाएगा।