Mandsaur News: 30 से अधिक बच्चे सीख रहे तैराकी, दस दिनी ग्रीष्मकालीन शिविर 4 जून तक चलेगा
Mandsaur News: महावीर व्यायाम शाला द्वारा आयोजित दस दिनी ग्रीष्मकालीन शिविर में 30 से अधिक बच्चे तैराकी सीख रहे हैं। प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन दिया जा रहा है। शिविर की शुरुआत 25 मई से हुई। यह 4 जून तक चलेगा।
हर दिन सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक बच्चे स्थानीय तरणताल में तैराकी का अभ्यास कर रहे हैं। सात साल के नन्हे बच्चे भी पूरे उत्साह से तैराकी सीख रहे हैं। लड़के और लड़कियां दोनों ही शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षकों ने बताया कि तैराकी से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसी उद्देश्य से इस बार शिविर में तैराकी को शामिल किया गया है। शिविर में रायफल शूटिंग और योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। रायफल शूटिंग का अभ्यास शाम 5.30 से 6.30 बजे तक ड्रीम शूटिंग एकेडमी, संजय गांधी उद्यान रोड पर हो रहा है। इसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है।