मंदसौर शहर में संजीवनी क्लिनिकों की बदमाशों ने की सर्जरी, पंखे-बल्ब ट्यूब लाइट तोड़े
Mandsaur City news: शहर में 4 संजीवनी क्लिनिक भवनों का निर्माण होना है। इनमें से 2 सालभर पहले ही तैयार होने के साथ 6 महीने पहले जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (जिला चिकित्सालय) को हैंडओवर भी हो चुके हैं। इसके बाद भी अब चालू नहीं हो पाए हैं। इनमें एक ग्वालटोली में गाडोलिया बस्ती और दूसरा एकता कॉलोनी-आंबेडकर कॉलोनी में है। हालात ये हैं कि कथित बदमाशों ने इनकी लाइटिंग, पंखों से लेकर फर्श तक तोड़ दिए हैं। भवन के चारों तरफ गाजरघास, कंटीली झाड़ियां व गंदगी फैल रही है। चिकित्सा विभाग गाडोलिया बस्ती में डॉक्टर व स्टाफ नियुक्ति का दावा कर रहा है। हकीकत में यहां कोई नहीं नजर आता है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति इसी भवन की है।
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए मप्न शासन ने प्रदेशभर में 20 से 25 हजार आबादी वाले क्षेत्र या मोहल्लों में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोलने की योजना 4 साल पहले स्वीकृत की थी।
नवंबर-2022 में 93 लाख रुपए से टेंडर होने के साथ 6 महीने में चारों भवनों का निर्माण नीमच के उपनगर बघाना, ग्वालटोली, नीमच सिटी और आंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में होना था। टेंडर के बाद फरवरी-मार्च 2023 में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चारों क्लिनिक भवन निर्माण के लिए ग्वालटोली स्थित गाडोलिया लोहार बस्ती में भूमिपूजन किया गया।
चारों भवनों के निर्माण स्थल को लेकर शुरू से विवाद रहा जिससे काम में देरी होती रही। बावजूद गाडोलिया बस्ती व एकता कॉलोनी-आंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में निर्माण शुरू हुआ। मार्च-2024 में ये तैयार हो गए। इनके हैंडओवर को लेकर मामला अटका रहा। इससे भवनों की स्थिति बिगड़ने लगी।
पिछले साल के अंत में नगरपालिका ने दोनों भवन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिए। हालात ये है कि 6 महीने बाद भी चिकित्सा विभाग दोनों भवन में क्लिनिक चालू नहीं करवा पाया है। बघाना और नीमच सिटी रोड पर राठौर पार्क के पास पिछले साल निर्माण शुरू हुआ। इससे दोनों के कुछ काम बाकी हैं।