Movie prime

बड़े पैमाने पर लहसुन की आवक से मंडी में लंबी कतारें लगीं

 

Mandsaur News: मंदसौर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को लहसुन की भारी आवक रही। सुबह से किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों से लहसुन मंडी में पहुँचाया, जिससे परिसर में जगह कम पड़ गई और बाहर तक वाहन एक किलोमीटर लंबी कतार में ठहर गए।

लगभग 200 से अधिक वाहन कई घंटों तक मंडी के बाहर रुके रहे।  उन्हें रात नौ बजे के बाद ही अंदर आने की अनुमति मिली। एक दिन पहले हुए विवाद का समाधान होता दिखा और मंडी समिति ने मजदूरों को दिए जाने वाले भाड़े में वृद्धि कर प्रति 50 किलो का भाव बढ़ाकर 13.50 पैसे कर दिया गया। कर दिए गए हैं अब। कई किसानों ने तसल्ली जताई और व्यापार सामान्य लौटने की उम्मीद।